Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, SMS से कैसे चेक करें रिजल्ट
Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों का रिजल्ट को लेकर इंतजार खत्म हो गया है। केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इसे औपचारिक रूप से राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी ने जारी किया है। यह रिजल्ट केरल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट पर शाम 4 बजे लाइव होगा। केरल बोर्ड ने परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रिजल्ट चेक करने के लिए कई ऑप्सन जैसे वेबसाइट, मोबाइल ऐप और SMS उपलब्ध कराए हैं।
आपको बता दें कि आप केरल बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइट keralaresults.nic.in में जाकर सीधे लिंक के द्वारा रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके साथ ही आप सफलम ऐप (Saphalam App) और पीआरडी लाइव ऐप (PRD Live App) मोबाइल ऐप डाउनलोड करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं। वहीं एक SMS के द्वारा भी आप रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
4.27 लाख परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा
केरल बोर्ड के द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार इस साल 10वीं की परीक्षा में लगभग 4.27 लाख परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है। ये परीक्षाएं 31 मार्च से 29 मार्च के बीच सुबह की पाली में सुबह 9:45 बजे से दोपहर 12:30 ली गई।
ऑफलाइन हुई 10वीं बोर्ड की परीक्षा
देश में कोरोना के मामले आने के बाद भी केरल बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा ऑफलाइन मोड में राज्य के 2,943 केंद्रों में आयोजित की गई। इसमें कुल परीक्षार्थियों में से 191,000परीक्षार्थी ने मलयालम माध्यम में परीक्षा दी। वहीं 231,000 परीक्षार्थी अंग्रेजी माध्यम में परीक्षा दिए।
10वीं केरल बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए कहां करे SMS
केरल बोर्ड कक्षा 10वीं के परीक्षार्थी SMS के द्वारा भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने मोबाइल से KERALA10 < रोल नंबर या पंजीकरण संख्या> लिखने के बाद मैसेज (SMS) को 56263 नंबर पर भेज देना है।
यह भी पढ़ें: केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी, keralaresults.nic.in से डाउनलोड करें मार्केशीट
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/VMtQ4xF
Comments
Post a Comment