Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट आज होगा जारी

Kerala SSLC 10th result 2022: केरल 10वीं बोर्ड क्लास के छात्रों को परिणाम को लेकर आज इंतजार समाप्त हो जाएगी। केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन आज दोपहर 3 बजे कक्षा 10 परिणाम जारी करने जा रहा है। केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के बाद जो छात्र-छात्राएं 10वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में शामिल हुए थे, वे सभी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते है। इस साल बोर्ड परीक्षा सभी प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पेन और पेपर मोड में ऑफलाइन आयोजित की गई थी।

इन वेबसाइट्स पर चेक करें परिणाम
results.kerala.nic.in
kerala.gov.in


4.26 लाख छात्रों दी परीक्षा
केरल SSLC की परीक्षा का 31 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच आयोजिन किया गया था। केरल SSLC कुल 4,26,469 स्टूडेंट्स परीक्षा दी थी। इनमें से 2,18,902 लड़कों और 2,08,097 लड़कियां शामिल है। राज्यभर में स्टूडेंट्स ने 2964 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम दिए थे।

यह भी पढ़ें- Haryana Board Result 2022: हरियाणा 12वीं बोर्ड का परिणाम आज, यहां देखें रिजल्ट


बीते साल 99.47 फीसदी रहा रिजल्ट
केरल बोर्ड ने बीते साल कोरोना के चलते परीक्षा को रद्द नहीं किया था। हालांकि इस बार बोर्ड ने सभी गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सफलतापूर्वक परीक्षा आयोजित कराई गई थी। पिछले साल SSLC परीक्षा में पास प्रतिशत 99.47 प्रतिशत था, जबकि 87.94 प्रतिशत छात्रों ने HSE परीक्षा पास की थी।

20 जून को जारी होगा 12वीं का परिणाम
केरल के शिक्षा मंत्री वी सिवनकुट्टी ने हाल ही में तिरुवनंतपुरम में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा की कि कक्षा 10 का परिणाम 15 जून तक और +2 यानी 12वीं के परिणाम 20 जून तक घोषित किए जाएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/ZrpIbQu

Comments

Popular posts from this blog

लड़कों को पछाड़ लड़कियां निकली आगे, यहां पढ़े पूरी खबर

आरबआई न जर कय गरड ब भरत एगजम क एडमट करड यह स कर डउनलड

12 व पस कडडटस क लए खशखबर नपरवरतन कसटबल क पद पर बपर भरत