Kerala SSLC Result 2022: केरल 10 बोर्ड परिणाम वेबसाइट पर कैसे चेक करें
Kerala SSLC Result 2022 : केरल बोर्ड ऑफ पब्लिक एग्जामिनेशन (KBPE) ने बुधवार को सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) यानी 10वीं कक्षा का परिणाम जारी हो रहा है। 10वीं की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.kerala.nic.in या kerala.gov.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। केरल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में इस वर्ष लगभग 4.26 लाख छात्र शामिल हुए हैं। परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट अपने रोल नंबर की मदद से बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं परिणाम
keralaresults.nic.in
keralapareekshabhavan.in
sslcexam.kerala.gov.in
results.kite.kerala.gov.in
prd.kerala.gov.in
result.kerala.gov.in
examresults.kerala.gov.in
results.kerala.nic.in
sietkerala.gov.in
केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 की जांच कैसे करें
— सबसे पहले केरल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाए।
— होम पेज पर Kerala SSLC Result 2022 लिंक पर क्लिक करें।
— अब पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें।
— इसके बाद ‘गेट रिजल्ट’ नाम के बटन पर क्लिक करें।
— अब आपको सामने केरल एसएसएलसी परिणाम 2022 नजर आएगा।
— रिजल्ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें।
यह भी पढ़ें- Kerala SSLC Result 2022: केरल 10वीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, यहां देखें परिणाम
4.26 लाख छात्रों ने दी थी परीक्षा
केरल SSLC में कुल 4,26,469 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे। केरल बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में 4,26,469 छात्र शामिल हुए थे। इनमें से 2,18,902 लड़कों और 2,08,097 लड़कियां शामिल है। राज्यभर में स्टूडेंट्स ने 2964 परीक्षा केंद्रों पर एग्जाम दिए थे। केरल SSLC की परीक्षा का 31 मार्च से 29 अप्रैल 2022 के बीच आयोजिन किया गया था।
यह भी पढ़ें- Haryana board result 2022 : हरियाणा 12वीं बोर्ड का रिजल्ट वेबसाइट पर कैसे चेक करें
साल 2021 में 99.47 प्रतिशत पर रिजल्ट
आपको बता दें कि पिछले साल 2021 में राज्य बोर्डों के कुल 4,22,226 छात्र और निजी से 990 छात्र SSLC परीक्षाओं के लिए उपस्थित हुए थे। जिसमें से कुल उत्तीर्ण परिणाम 99.47 फीसदी रहा था। इस रिजल्ट में 1,21,318 छात्रों को सभी विषयों में ए+ मिला था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/AkM91KF
Comments
Post a Comment