CBSE 10th 12th Result 2022 : जल्द जारी होगा CBSE कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, cbse.gov.in पर देखें ताजा अपडेट

CBSE 10th 12th Result 2022 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education/CBSE) की कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है। परिणाम को लेकर अबतक किसी प्रकार की अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है। मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार, टर्म 2 बोर्ड परीक्षा के तहत 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आने वाले चार से पांच दिनों में जारी किया जाएगा। परिणाम जारी होने के छात्र सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

कब तक जारी होंगे परिणाम
सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का छात्र लंबे समय से इंतजार कर रहे है। माना जा रहा है कि आने वाले चार से पांच दिनों परिणाम जारी हो जाएंगे। परिणाम में देरी होने और 11वीं कक्षा में एडमिशन जारी होने के कारण, कई राज्य बोर्ड ने अपने रजिस्ट्रेशन और एडमिशन की अवधि बढ़ाई है। कर्नाटक में पीयूसी फर्स्ट ईयर के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 30 जुलाई, 2022 है।

पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर
कक्षा 10वीं की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को पांचों सब्जेक्ट में कम से कम 33 अंक लाने होंगे। वहीं, 12वीं के छात्रों के लिए पासिंग क्राइटेरिया इंटर्नल्स में 33 प्रतिशत और एक्सटर्नल या थ्योरी एग्जाम में भी 33 प्रतिशत लाना होगा।

यह भी पढ़ें- JEE Main Result 2022: जेईई मेंस सेशन 1 के परिणाम घोषित, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक


इतने स्टूडेंट्स ने दिए एग्जाम
इस साल 10th कक्षा में 21,16,209 छात्रों ने परीक्षा दी है। वहीं, 12th में 14,54,370 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिए थे। पिछले साल 2021 में 10वीं का पास प्रतिशत सबसे ज्यादा था। 2021 में कुल 99.04 प्रतिशत और 2020 में 91.46 प्रतिशत दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें- TBSE Tripura 10th, 12th Result 2022: त्रिपुरा 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी, tbresults.tripura.gov.in पर करें चेक


CBSE Class 10, 12 Result 2022 : ऐसे चेक करें ऑनलाइन रिजल्ट
— सबसे पहले अधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
— होमपेज पर Results टैब पर क्लिक करें।
— इसके बाद CBSE 10th Result 2022 or CBSE 12th Results 2022 के लिंक पर क्लिक करें।
— अब जो नया पेज खुलेगा उसमें रोल नंबर, जन्म तिथि आदि मांगी गई जानकारी भरकर सबमिट करें।
— इसके बाद आपके सामने अब CBSE Class 10, 12 Result 2022 नजर आएगा।
— डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Hm5Npns

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड