CBSE Result 2022: स्कूलों ने छात्रों को दिए सिक्योरिटी पिन, ऐसे घर बैठे मिलेंगे सीबीएसई सर्टिफिकेट और मार्कशीट

CBSE Result 2022: केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) छात्रों को सर्टिफिकेट, मार्कशीट सहित अन्य डाक्युमेंट घर बैठे डाउनलोड करने का मौका दे रहा है। छात्रों को इसके लिए डिजिलॉकर में अकाउंट बनाना होगा। वहीं छात्रों की डिजिटल सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए स्कूलों के द्वारा 6 अंक के सिक्योरिटी पिन दिए गए हैं, जिसकी मदद से छात्र डिजिलॉकर में अपना अकाउंट बना कर CBSE से लिंक करा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्कूलों के द्वारा छात्रों को सिक्योरिटी पिन उपलब्‍ध करा दिया गया है, जिन छात्रों को यह पिन नहीं मिला है वह अपने स्कूल से संपर्क करके ले सकते हैं। यह सुविधा को CBSE और एनईजीडी (NeGD) ने मिलकर शुरू की है, जिससे छात्र घर बैठे जरूरी डाक्युमेंट डॉउनलोड कर पाएंगे। इस सुविधा को शुरू करने की पहल आईटी और परियोजना के डायरेक्टर डॉ. अंतरिक्ष जौहरी ने किया है।


सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर को CBSE से कैसे करें लिंक
- केंद्रीय माध्‍यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के द्वारा प्रोवाइड की जा रही इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए छात्रों को सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना है।
- इसके बाद लेटेस्ट अपडेट में से Security PIN for DigiLocker accounts of Class X and XII students to access their Digital Academic Documents ऑप्सन पर क्लिक करना है, जिससे एक डाक्युमेंट खुलेगा।
-इस डाक्युमेंट के जरिए आप लिंक करने की पूरी प्रोसेस के बारे में जान सकते हैं। इसके साथ ही ये स्टेप फॉलो कर सकते हैं।
- अब आपको cbseservices.digilocker.gov.in/activatecbse लिंक पर जाना है।
-इसके बाद आपको 'Get Started with Account Confirmation' ऑप्सन में क्लिक करना है।
- अब आपको 6 अंक का सिक्योरिटी पिन डालके NEXT पर क्लिक करना है।
- इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे आपको वहां डाल देना है।
- इतना करने के बाद आपका डिजिलॉकर अकाउंट CBSE से लिंक होते हुए एक्टिव हो जाएगा।

 
cbse-10th-12th-result-2022-latest-update-know-to-create-cbse-digi-locker-accounts-7667242.jpg


कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी

CBSE कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। छात्र CBSE की ऑफिसियल वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in में जाकर चेक कर सकते हैं। वहीं कक्षा 10वीं का रिजल्ट दोपहर 2 बजे जारी होगा।

यह भी पढ़ें: CBSE 12th Results 2022: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, 92.71% स्टूडेंट हुए पास

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/N3uZLE8

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड