JEE Advanced 2022 : जेईई एडवांस्ड के क्वेशचन पेपर जारी, ऐसे करें डाउनलोड
JEE Advanced 2022 question papers : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT बॉम्बे ) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Advanced 2022) के दोनो सेशन की परीक्षा के प्रश्न पत्र जारी कर दिए है। जो उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाकर अपने परीक्षा प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर ले। एग्जाम में क्वालिफाई होने वाले उम्मीदवार आईआईटी में एडमिशन लेने के लिए ज्वाइंट सीट अलॉटमेंट काउंसलिंग में भाग ले पाएंगे। जेईई एडवांस्ड में सफल होने वाले छात्र आईआईटी में यूजी कोर्सेज में ग्रेजुएट डिग्री कोर्स, इंटीग्रेटेड मास्टर प्रोग्राम या इंजीनियरिंग, साइंस या आर्किटेक्चर में ग्रेजुएट-मास्टर ड्यूल डिग्री प्रोग्राम में दाखिला ले सकेंगे।
3 सितंबर को जारी होगी आंसर की
जेईई एडवांस परीक्षा 2022 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए संस्थान 3 सितंबर को आंसर की जारी करेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर 4 सितंबर तक आंसर की पर आपत्तियां उठा सकेंगे। परीक्षा की अंतिम आंसर की और परिणाम 11 सितंबर को जारी किया जाएगा।
ऐसे चेक करें प्रश्न पत्र
- सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in. पर जाएं।
- अब होम पेज पर JEE Advanced Question Paper 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको स्क्रीन पर प्रश्न पत्र नजर आएगा।
- अब आप पीडीएफ फाइलों को डाउनलोड करें।
28 अगस्त को हुआ था एग्जाम
जेईई एडवांस परीक्षा का आयोजन रविवार 28 अगस्त को दो शिफ्ट में किया गया था। इसके दो पपेर हुए थे। पहला पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरा पेपर दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक हुआ।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/CwpUjIV
Comments
Post a Comment