Quiz: यदि किसी सांकेतिक भाषा में ‘IDIOT’ को ‘KFKQV’ लिखा जाता है, तो ‘GENIUS’ को उसी भाषा में कैसे लिखा जाएगा?
हम आपके लिए एक बार फिर से कुछ Reasoning Questions लेकर आए हैं। इस तरह के प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, UPSC, RRB, IBPS, Bank, Railway, Defense या अन्य कई परीक्षाओं में पूछें जाते हैं। Reasoning सेक्शन में ज्यादातर वर्बल, नॉन वर्बल और लॉजिकल से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। ये प्रश्न अकसर परीक्षाओं में घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं। अगर आप भी सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो यह बात आप भली-भांति जानते होगें की इस तरह के प्रश्न कितने महत्वपूर्ण होते हैं। यहां पर कुछ Reasoning Questions दिए हुए हैं। आप इन प्रश्नों की मदद से अपने परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। 1. लड़कियों की कक्षा में वंदना का ऊपर से 25वाँ और नीचे से 8वाँ क्रम है, तो कक्षा में कुल कितने छात्राएँ हैं? (A) 30 (B) 31 (C) 32 (D) 33 2. अमन एक पंक्ति में बायीं से तीसरा है और उस पंक्ति में कुल 18 लड़के हैं तो उसका स्थान दायीं से क्या होगा? (A) 12वाँ (B) 17वाँ (C) 15वाँ (D) 16वाँ 3. यदि किसी सांकेतिक कूट में ‘IDIOT’ को ‘KFKQV’ लिखा जाता है, तो ‘GENIUS’ को उसी कूट भाषा में कैसे लिखा जाएगा ? (A...