CUET PG 2022 : NTA ने जारी किया CUET PG 2022 की फाइनल आंसर की, ऐसे करें डाउनलोड
CUET PG Final Answer Key 2022 Released : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट फाइनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए, वे सभी फाइनल उत्तर कुंजी देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर वीजिट करें। एनटीए ने सीयूईटी पीजी फाइनल उत्तर कुंजी 2022 आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जारी की है।
ऐसे तैयार होगा रिजल्ट
आंसर की जारी करते हुए एनटीए ने बताया कि सीयूईटी पीजी 2022 रिजल्ट, सीयूईटी फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सीयूईटी पीजी 2022 प्रश्न पत्र से कई प्रश्न हटा दिए गए हैं, जिनके अंक सभी उम्मीदवारों को दिए जाएंगे।
16 सितंबर को जारी की थी प्रोविजनल आंसर-की
कॉमन यूनिविर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन एक से लेकर 12 सितंबर 2022 के बीच किया गया था। वहीं इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आंसर-की 16 सितंबर, 2022 को जारी की गई थी। इसके बाद उम्मीदवारों 18 सितंबर, 2022 तक का आपनी आपत्ति दर्ज करने मौका दिया था। अब इन आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- SSB GD Constable Recruitment 2022: 10वीं पास बिना परीक्षा के नौकरी, ऐसे करें आवेदन
ऐसे डाउनलोड करें फाइनल आंसर-की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर उपलब्ध CUET PG Final Answer Key 2022 लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी।
- अब इसको डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।
यह भी पढ़ें- इस तारीख को आएगा CSBC पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड, जानिए परीक्षा कार्यक्रम
जल्द जारी होंगे परिणाम
जल्द ही इसके परिणाम भी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार रिजल्ट जारी होने के बाद जरूरी जानकारी दर्ज कर अपना स्कोर देख पाएंगे। देशभर की सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में यूजी और पीजी प्रोगा में एडमिशन के लिए सीयूईटी परीक्षा का आयोजन किया गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/LqkGi9b
Comments
Post a Comment