Startup: किन लोगों के लिए अच्छा करियर ऑप्शन है यह? जानिए....
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की "आत्मनिर्भर भारत" (Aatmnirbhar Bharat) मुहिम के तहत देश को हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी मुहिम के तहत पीएम मोदी ने देश के युवाओं को भी नए विचार के साथ नए करियर अवसर तलाशने का संदेश दिया था। इसके बाद से ही देश में स्टार्टअप (Startup) जॉब्स का ट्रेंड तेज़ी से बढ़ गया। आज देश में कई स्थापित स्टार्टअप्स हैं और समय के साथ कई नए स्टार्टअप्स भी बन रहे हैं।
क्या है स्टार्टअप?
स्टार्टअप ऐसी कंपनी होती हैं जिसे एक या एक से ज़्यादा लोग मिलकर समय के साथ किसी प्रोडक्ट या सर्विस की डिमांड को देखते हुए बनाते हैं। स्टार्टअप का उद्देश्य तेज़ी से डिमांड को पूरा करते हुए मार्केट गैप को भरना होता है। स्टार्टअप्स सामान्यतया नए विचारों पर आधारित होते हैं।
यह भी पढ़ें :- क्या आपको है घूमना पसंद? इन 3 जॉब्स से नौकरी के साथ करें अपना शौक भी पूरा
किन लोगों के लिए है अच्छा करियर ऑप्शन?
स्टार्टअप का आइडिया सुनने में भले ही आकर्षक लगता हो, पर यह हर किसी के लिए उपयुक्त करियर ऑप्शन नहीं है। स्टार्टअप ऐसे लोगों के लिए बेहतरीन करियर ऑप्शन है जो समस्याओं का समाधान करना चाहते हैं, नई सोच रखते हैं, ऐसे प्रोडक्ट या सर्विस को तैयार करना चाहते हैं जो उनके मुताबित बनाना अच्छा रहेगा और समय के साथ इसकी डिमांड बढ़ेगी। स्टार्टअप उनके लिए भी अच्छा करियर ऑप्शन है जो रिस्क लेने से नहीं घबराते।
यह भी पढ़ें :- इस सेक्टर में हैं अवसरों की भरमार, जानिए कैसे आपके करियर को मिल सकता है फायदा
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/vRBksJH
Comments
Post a Comment