CLAT 2023 परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी, जानिए कैसे करें डानलोड
CLAT 2023 Answer Key Released: क्लैट 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी काम की खबर है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज, CNLU ने क्लैट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की जारी कर दी है। जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए है वे आधिकारिक वेबसाइड consortiumofnlus.ac.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड रक सकते है।
आपत्ति दर्ज करवाने का मौका
उम्मीदवार आंसर की चेक करने के साथ ही अपना ऑब्जेक्शन यानी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए उममीदवार के पास कल तक यानी 19 दिसंबर, 2022 तक समय है। आपत्ति दर्ज कराने के लिए पोर्टल कल सुबह 9 बजे से खुलेगा। उम्मीदवारों के पास आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 दिसंबर, 2022 सुबह 9 बजे तक का वक्त है। ऑब्जेक्शन फ़ाइल करने के लिए उम्मीदवारों को प्रति प्रश्न 1000 रुपए शुल्क भी देना होगा। जो की ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें- ऐसा है अग्निवीरों का मेडिकल एग्जाम प्रोसीजर
ऐसे चेक करें आंसर-की
— सबसे पहले कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज की आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं।
— होमपेज पर प्रोविजनल आंसर-की लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जिसमें लॉगिन डिटेल्स दर्ज करें।
— अब डिटेल्स डालें और सबमिट कर दें।
— आपके सामने आंसर-की नजर आएगी।
— इसको डाउनलोड करें और प्रिंट निकाल लें।
यह भी पढ़ें- 3481 मेडिकल ऑफिसर के लिए भर्ती, जानिए वैकेंसी डिटेल और आवेदन प्रक्रिया
24 दिसंबर को जारी होगी फाइनल आंसर-की
यह आंसर-की प्रोविजनल है, उमीदवार इस पर अपनी आपत्ति जाहिर कर सकते हैं। ऑब्जेक्शन मिलने के बाद और उन पर विचार करने के बाद फाइनल आंसर-की रिलीज होगी। अगर कुछ बदलाव होंगे तो वे सभी किए जाएंगे। 24 दिसंबर 2022 के दिन फाइनल आंसर-की जारी होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/FbIhgqc
Comments
Post a Comment