NTA NEET EXAM 2023: NTA ने घोषित की जेईई मेन, नीट, सीयूईटी परीक्षाओं की डेट्स, यहां देखें अहम तिथियां
NTA Exam Calendar 2023 : जेईई, नीट, सीयूईटी 2023 परीक्षाओं को लेकर बड़ी ख़बर है। नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (NEET) ने 2023 एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है। एनटीए ने वर्ष 2023-24 के लिए अपना वार्षिक परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया है। अगले साल होने वाले जेईई, नीट, सीयूईटी 2023 सहित विभिन्न परीक्षाओं की डेट्स घोषित कर दी हैं। आधिकारीक वेबसाइट nta.ac.in पर मौजूद ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, NEET एग्जाम 7 मई, 2023 को होगा। नीट एग्जाम का पूरा शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट neet.nta.nic.in पर जल्द ही जारी किया जाएगा।
जेईई मेन 2023
एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा कैलेंडर के अनुसार जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023 Exam Date) के पहले सत्र का आयोजन 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी 2023 को किया जाएगा। वहीं दूसरे सत्र की बात करें तो इसका 06, 08, 10, 11, 12 अप्रैल 2023 को आयोजन होगा।
नीट यूजी 2023 की 7 मई को होगी परीक्षा
राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा, नीट यूजी 2023 (NEET UG Exam Date 2023) का आयोजन 7 मई 2023 को होगा। संयुक्त विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा, सीयूईटी 2023 (CUET 2023 Exam Date), 21 मई से 31 मई 2023 तक होगी। इसके अलावा ICAR AIEEA 2023 की परीक्षा 26, 27, 28, 29 अप्रैल तक चलेगी।
यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती : इस तरह समझें फिटनेस टेस्ट की तैयारी को
जानिए कैसे करें आवेदन
— सबसे पहले NEET की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर लॉग इन करें।
— रजिस्टर करनेके बाद आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा।
— अब साइन इन कर परीक्षा आवेदन पत्र भरे।
— आवश्यक सभी दस्तावेजों को निर्धारित प्रारूप में अपलोड करें।
— इसके बाद अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
— सभी विवरण जमा करें और पुष्टि पृष्ठ डाउनलोड करें।
— आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसका प्रिंटआउट प्राप्त कर लें।
यह भी पढ़ें- Police Recruitment 2022 : हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के लिए भर्ती, जानिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
जल्द ही शुरू होंगे आवेदन
अभी नीट यूजी एग्जाम का पूरा शेड्यूल जारी नहीं किया गया है। नीट परीक्षा 2023 के रजिस्ट्रेशन के संबंध में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई हैं, पर मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक नीट यूजी के लिए रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन प्रॉसेस 01 फरवरी 2023 से शुरू हो सकता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BvjY3WN
Comments
Post a Comment