सीबीएसई 10वीं 12वीं परीक्षा के एडमिट कार्ड जल्द होंगे जारी, ऐसे करें डाउनलोड
सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होंगी। जो छात्र इस वर्ष बोर्ड परीक्षा दे रहे हैं, वे अपने परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी करेगा। सीबीएसई (CBSE) सीबीएसई बोर्ड परीक्षा हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी जानकारी के साथ लॉग इन करना होगा। सीबीएसई (CBSE) 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी कर दिया जाएगा। छात्रों को उन्हें परीक्षा प्रवेश पत्र के बिना परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को खत्म होगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म होंगी।
ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड?
सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
यहां सीबीएसई 10वीं या 12वीं कक्षा की परीक्षाओं के एडमिट कार्ड का लिंक दिया गया है।
यह एक नया पृष्ठ प्रदर्शित करेगा।
सभी आवश्यक जानकारियों को शामिल कर सबमिट करें।
आपका एडमिट कार्ड आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखेगा ।
अब इस एडमिट कार्ड को आसानी से डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- भारतीय नौसेना में करें ऑनलाइन आवेदन, 12वीं पास वालों के लिए है सुनहरा मौका
कब होंगे 10वीं व 12वीं के पेपर ?
आपको बता दें कि इस साल सीबीएसई बोर्ड में जो छात्र -छात्राएं शामिल हो रहे है उनकी ओर से लगातार एडमिट कार्ड जारी करने की मांग की जा रही है। 12वीं और 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी, 2023 से शुरू होंगी। 12वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल, 2023 को खत्म होगा, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च को खत्म होंगी। आपको यह भी बता दें कि परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक दिया जाएगा।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/Bypbswj
Comments
Post a Comment