BSEB 10TH RESULT 2023: बिहार बोर्ड 10वीं का परीक्षा परिणाम आज होगा जारी, ऐसे देखें अपना रिजल्ट
BSEB 10TH RESULT 2023: BSEB बिहार बोर्ड परीक्षा 2023, कक्षा 10 के परिणाम बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB), पटना आज कक्षा 10वीं के परिणाम घोषित करेगा। जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए है, वे आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in और results.biharboardonline.com पर नतीजे देख सकते हैं। बोर्ड औपचारिक रूप से इन परिणामों की घोषणा करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगा जिसके बाद स्कोर देखने के लिंक इसकी वेबसाइटों पर सक्रिय हो जाएंगे। इसके आवला बिहार बोर्ड की क्लास 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं। छात्र एसएमएस के माध्यम से भी अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए उन्हें BIHAR10 ROLL NUMBER लिखकर 56263 पर भेजना होगा। मैसेज भेजते ही रिजल्ट आ जाएगा।
इस वर्ष कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 फरवरी से 22 फरवरी, 2023 के बीच आयोजित की गई थी। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपना बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट एसएमएस के जरिए भी देख सकते हैं। बिहार बोर्ड की क्लास 10वीं की परीक्षा में करीब 17 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए हैं। इसके अलावा आप को बता दे बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) 2022 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में कुल 16,11,099 छात्र शामिल हुए थे जिनमे बीएसईबी मैट्रिक परीक्षा में 12,86,971 पास होने के साथ पास प्रतिशत 79.88 फीसदी रहा था।
यह भी पढ़ें: आईआईटी दिल्ली एडमिशन के लिए लास्ट डेट बढ़ी, अब करें इस डेट तक आवेदन
बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2023 कैसे चेक करें ?
1. बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
2. इसके बाद होम पेज पर बिहार बोर्ड 10 परिणाम 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3. अब स्क्रीन पर एक नया लॉगिन पेज दिखाई देगा।
4. अब लॉगिन विंडो में रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें।
5. सबमिट बटन पर क्लिक करें।
6. बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।
7. इसे डाउनलोड करें और इसका एक प्रिंट आउट लें।
यह भी पढ़ें: सीयूईटी परीक्षा में हुआ बदलाव, यहां देखें NTA का जरुरी नोटिस
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WH1FQIX
Comments
Post a Comment