UPSC Civil Services 2022-23: यूपीएससी सिविल सर्विसेज का इंटरव्यू शेड्यूल हुआ जारी, देखें यहां

UPSC Civil Services 2022-23:: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2022 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। आप को बता दे जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं वे इंटरव्यू शेड्यूल या पर्सनालिटी टेस्ट शेड्यूल यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर तारीख देख सकते हैं। उम्मीदवारों को के लिए यात्रा व्यय यानी किराया दिया जाएगा, जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगी। इससे पहले 1026 और 918 उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल प्रकाशित किया गया था और साक्षात्कार शेड्यूल 30 जनवरी, 2023 से शुरू किया गया था। इसके बाद बाकी बचे 582 उम्मीदवारों के लिए इंटरव्यू का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। मतलब नए शेड्यूल को देखें तो यूपीएससी सिविल सेवा इंटरव्यू 2023 प्रक्रिया 30 जनवरी, 2023 को शुरू हुई और 24 अप्रैल 2023 तक जारी रहेगी।

 

कैंडिडेट्स को दिया जायेगा किराया - भत्ता

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2022 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए इंटरव्यू देने जा रहे कैंडिडेट्स के लिए आयोग ने कहा है कि इंटरव्यू के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों को के लिए यात्रा व्यय यानी किराया दिया जाएगा, जो केवल द्वितीय/स्लीपर श्रेणी ट्रेन किराया (मेल एक्सप्रेस) तक ही सीमित होगी। कृपया अधिक और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

यह भी पढ़ें - इग्नू जनवरी सत्र, प्रवेश की अंतिम तिथि बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन

upsc_a.jpg


संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) इंटरव्यू शेड्यूल-

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा 2022 सिविल सेवा मुख्य परीक्षा के लिए साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार 582 उम्मीदवारों के इंटरव्यू का शेड्यूल जारी किया गया है। उम्मीदवारों को रिपोर्टिंग टाइम सुबह 9 बजे का और दोपहर सेशन के लिए 1 बजे का समय दिया गया है। आप को बता दे इससे पहले 1026 और 918 उम्मीदवारों के लिए शेड्यूल प्रकाशित किया गया था और साक्षात्कार शेड्यूल 30 जनवरी, 2023 से शुरू किया गया था। इसके अलावा आयोग द्वारा जारी नए साक्षात्कार कार्यक्रम के अनुसार, पर्सनालिटी टेस्ट 24 अप्रैल से 18 मई, 2023 तक आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - तीनों सेनाओं में 1.55 लाख पद खाली, जानिए कब तक होंगी नियुक्तियां?

 


from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/c7X52OD

Comments

Popular posts from this blog

Sainik School Admission 2021-22: सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें पात्रता सहित पूरी डिटेल्स

AIIMS NORCET Result 2020: नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी, यहां से करें चेक

RPSC Headmaster Bharti Result 2019: मैन लिस्ट, रिजर्व लिस्ट और कटऑफ मार्क्स सीधे यहां से करें डाउनलोड