JEE Advanced 2023: जेईई एडवांस के लिए 30 अप्रैल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन, यहां देखें डिटेल्स
JEE Advanced 2023 Registration: आईआईटी गुवाहाटी ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम यानी जेईई एडवांस्ड 2023 के रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाली है। जेईई मेन्स क्वालीफाई उम्मीदवार आईआईटी जेईई की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान 30 अप्रैल, 2023 को जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू करेगा। उम्मीदवार ध्यान दे कि सिर्फ वे ही उम्मीदवार जिन्होंने जेईई मेन क्वालीफाई किया है संयुक्त प्रवेश परीक्षा (Advanced) 2023 के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in के माध्यम से पंजीकरण फॉर्म भरकर कर सकेंगे। वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, जेईई एडवांस परीक्षा 4 जून, 2023 को आयोजित करवाई जाएगी। जेईई (एडवांस्ड) 2023 परीक्षा दो पेपरों के लिए आयोजित की जाएगी- पेपर I सुबह 9 से 12 बजे तक और पेपर II दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी।
JEE एडवांस एग्जाम कोन दे सकता है ?
जेईई मेन जनवरी व अप्रैल सेशन की परीक्षाओं में सफल होने और टॉप 2 लाख 50 हजार ऑल इंडिया रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही जेईई एडवांस्ड परीक्षा दे सकेंगे।
JEE एडवांस से इनमें मिलेगा एडमिशन
आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी आईएसएम धनबाद, आईआईटी भिलाई, आईआईटी कानपुर, आईआईटी बीएचयू वाराणसी, आईआईटी इंदौर, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी जम्मू, आईआईटी जोधपुर, आईआईटी गुवाहाटी, आईआईटी हैदराबाद, आईआईटी पलक्कड़, आईआईटी तिरुपति, आईआईटी मुंबई, आईआईटी धारवाड़, आईआईटी गांधीनगर, आईआईटी गोवा, आईआईटी पटना, आईआईटी रुड़की, आईआईटी मंडी, आईआईटी रोपड़, आईआईटी मद्रास में एडमिशन मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें- SSC CHSL Result: एसएससी सीएचएसएल 2021 का फाइनल रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक
JEE एडवांस के लिए ऐसे करें ऑनलाइन
1. सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2023 लिंक पर क्लिक करे।
3. खुद को रजिस्टर करें और क्रेडेंशियल लॉग इन करें।
4. इसके बाद अगले पेज पर Online Apply के लिंक पर क्लिक करें।
5. अब मांगी गई डिटेल्स से पहले रजिस्ट्रेशन कर लें।
6. यहां अपना रजिस्ट्रेशन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें।
7. भविष्य की जरूरत के लिए आवेदन होने के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
यह भी पढ़ें- CUET PG 2023: सीयूईटी पीजी 2023 के लिए एनटीए ने जारी किया नोटिस, यहां देखें डिटेल्स
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/wiPmMjg
Comments
Post a Comment