UPSC Recruitment 2023: सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के पदों पर निकली भर्ती, यहां करें अप्लाई
UPSC CAPF Recruitment 2023: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती का नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी कर दिया गया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की तरफ से 322 पदों पर भर्तियां की जा रही हैं। जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए कैंडिडेट्स को 200 रुपये शुल्क देना होगा। फीमेल और एससी, एसटी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना है। सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार आयोग की तरफ से 322 भर्ती में बीएसएफ में 86, सीआरपीएफ में 55, सीआईएसएफ में 91, आईटीबीपी में 60 और एसएसबी में 30 वैकेंसी निकाली गई है। इन भर्तियों के लिए आवेदन के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 16 मई, 2023 निर्धारित है।
सीएपीएफ में असिस्टेंट कमांडेंट के लिए आवेदन तिथि ?
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से जारी नोटिस के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए कैंडिडेट्स 26 अप्रैल से 16 मई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवश्यक योग्यता ?
भर्ती नोटिफिकेशन के अनुसार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री कंप्लीट होनी चाहिए।
UPSC CAPF पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा ?
असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट भारत सरकार के नियमों के मुताबिक दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें।
यह भी पढ़ें- BSEB 2023: बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा कंपार्टमेंट एग्जाम डेट्स जारी, यहां देखें कब होगी परीक्षाएं
UPSC CAPF पदों पर भर्ती के ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.nic.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यह भी पढ़ें- यहां आयुर्वेद विभाग में 600 से अधिक पदों पर भर्ती, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2Euvr8k
Comments
Post a Comment