पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-III परीक्षा रद्द, नई तिथि की घोषणा अतिशीघ्र, पूरी जानकारी यहां पढ़ें
Rajasthan Librarian Grade-3rd Exam Latest Update: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 29 दिसंबर रविवार को आयोजित पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड 3rd परीक्षा का प्रश्न पत्र आउट होने के कारण इसे रद्द कर दिया गया है। नई तिथियों की घोषणा जल्द ही की जाएगी। इस भर्ती परीक्षा का पर्चा पांच -पांच लाख में बिका है। पुलिस आयुक्तालय की अपराध शाखा एवं जिला उत्तर के विशेष दल ने विद्याधर नगर में नयाखेड़ा स्थित आरआर ड्रीम्स बिल्डिंग के जयपुर बॉयज पीजी हॉस्टल में दबिश दी थी। यहां परीक्षा के प्रश्नपत्र के एक सेट का प्रिंटआउट मिला था। पुलिस ने उक्त पेपर को नजदीक बियानी गर्ल्स कॉलेज में 11 बजे शुरू हुई परीक्षा में पेपर से मिलाया गया तो वह हूबहू मिला। मामले में दो महिला अभ्यर्थी, हॉस्टल के केयरटेकर सहित छह जनों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आयुक्त आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि मौके से प्रिंटर, लेपटॉप, मोबाइल व नकदी जब्त की। अंबाबाड़ी स्थित कोचिंग सेंटर मदर्स एजुकेशन हैब के डाइरेक्टर संदीप नेहरा की भूमिका भी संदिग्ध है। तीन-चार मुख्य आरोपी फरार हैं। परीक्षा में 55 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर...