CBSE Exam को लेकर बड़ा फैसला, नहीं होंगे बच्चे फेल, सबको प्रमोट करने का आदेश, जानिए नए नियम
नई दिल्ली. कोरोना वायरस (Coronavirus Outbreak) महामारी के चलते केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) CBSE ने बड़ा फैसला लिया है। लॉकडाउन (Lockdown) के चलते एग्जाम पूरे न होने के चलते लंबे समय से परीक्षा के लिए इंतजार करने वाले छात्रों के लिए राहत की खबर है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education) (सीबीएसई) CBSE ने एेलान किया है कि 10वीं, 12वीं की (CBSE 10th and 12th exam) 1 जुलाई से 15 जुलाई तक होने वाली पेंडिंग परीक्षाओं को रद्द कर दिया है। अब जितने एग्जाम दिए थे इसका रिजल्ट जारी किया जाएगा जो 15 जुलाई तक जारी किया जाएगा। रिजल्ट कैसे तैयार किये जायेंगें। इसके लिए सीबीएसई (CBSE exam 2020) ने नियम बनाए हैं। प्रमोट करने का दिया आदेश सभी स्कूलों को 9वीं और 11वीं के फेल विद्यार्थियों को 10वीं और 12वीं में प्रमोट करने का आदेश दिया है। अभी तक कई स्कूलों ने फेल छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट नहीं किया है। जबकि इसको लेकर बोर्ड ने 15 मई को ही आदेश जारी किया गया था। छात्रों को ऑनलाइन, ऑफलाइन या असेसमेंट के आधार पर रिजल...