NTA: विभिन्न परीक्षाओं के ऑनलाइन आवेदन की डेट्स आगे बढ़ी, जानें डिटेल्स
National Testing Agency (NTA) ने विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट्स आगे बढ़ा दी है। उल्लेखनीय है कि केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते हुए लॉकडाउन व अन्य समस्याओं के कारण अभिभावकों और विद्यार्थियों को हुई कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए एनटीए को विभिन्न परीक्षाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र जमा करने की तिथि को बढ़ाने/ संशोधित करने की सलाह दी थी। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के डायरेक्टर जनरल डॉ. विनीत जोशी ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है जिसमें परीक्षाओं की तिथियों के लिए अपडेट्स जारी किए गए हैं। नोटिफिकेशन में बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शाम 4 बजे तक जमा होंगे और रात 11.50 बजे तक शुल्क जमा कराया जा सकेगा। आवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट/ डेबिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई और पेटीएम के माध्यम से भी किया जा सकेगा। 15 मई के बाद के हालातों का आकलन करने के बाद परीक्षाओं के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपलोड कर दिए जाएंगे। नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सभी एग्जाम्स की नई डेट्स भी संबंधित आधिकारिक वेबस...